राजकुमार शुक्ला (पोस्ट आफिस अभिकर्ता ) मोबाइल फोन -9807740786-9336201666 Maharashtra Politics: महाराष्ट्र से लापता NCP के तीन विधायक हरियाणा के होटल में ठहरे !
गुरुग्राम [संजय गुलाटी]। Maharashtra Politics: जहां एक ओर महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष को लेकर राज्य की राजनीति में भूचाल आया हुआ है, वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( Nationalist Congress Party) के महाराष्ट्र से लापता 2-3 विधायक दिल्ली से सटे गुरुग्राम के शंकर चौक स्थित ओबरॉय होटल में रविवार से रह रहे हैं। इसके चलते ओबरॉय होटल के अंदर और बाहर कड़ी सुरक्षा की गई है।
पहरा तोड़ होटल के अंदर पहुंचे शिव सैनिक
होटल की सुरक्षा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस और सीआइडी की सुरक्षा व्यवस्था के बीच ही बिना जांच पड़ताल के कोई भी वाहन अंदर या बाहर नहीं जा सकता है। वहीं, बताया जा रहा है कि NCP के 2-3 विधायकों के होटल के भीतर होने की भनक गुरुग्राम और दिल्ली के शिवसैनिकों को लगी तो वो होटल ओबरॉय पहुंच गए। खबर है कि सख्त पहरा होने के बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए कई शिव सैनिक कार्यकर्ता अंदर पहुंच गए।