विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम इंडिया में मिली जगह, BCCI ने दी जानकारी


Sanju Samson Team India: दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारतीय टीम में जगह मिल गई है। इस बात की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने दी है। दरअसल, संजू सैमसन को भारतीय टीम में शिखर धवन के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया गया है, जो चोटिल हो गए हैं।


दिल्ली के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का मैच खेलते समय सूरत में महाराष्ट्र के खिलाफ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाएं घुटने में एक डीप कट लगा है, जिसमें कई टांके लगे हैं। इस वजह से उन्हें टी20 सीरीज से बाहर होना पड़ा है। बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने मंगलवार को उनकी चोट की जांच की और पाया कि वे अगले कुछ समय तक खेल नहीं पाएंगे। ऐसे में संजू सैमसन को फिर से भारतीय टीम में जगह मिली है।


बीसीसीआइ की मेडिकल टीम ने शिखर धवन और टीम मैनेजमेंट को सुझाव दिया है कि धवन के टांके हटाने में अभी समय लगेगा और घाव भरने में भी वक्त लगेगा। ऐसे में उनका मैदान से दूर रहना उचित रहेगा। उधर, टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा भी बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। विकेटकीपर साहा के दाएं हाथ की रिंग फिंगर में चोट लगी थी, जिसकी सर्जरी होनी है। इसकी जानकारी भी बीसीसीआइ ने मेल करके दी है। 


Popular posts from this blog