राहुल गांधी ने फिर किया पीएम मोदी पर व्यक्तिगत हमला, कहा- झूठे हैं RSS के प्रधानमंत्री
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यक्ति हमला किया है। इस बार राहुल गांधी ने उन्हें आरएसएस (RSS) का प्रधानमंत्री कहा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी के लिए कहा है, 'RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता हैं।'
राहुल गांधी पहले भी कई बार प्रधानमंत्री पर इस तरह के व्यक्ति हमले कर चुके हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ जो टिप्पणी की है, वो पीएम के उस हालिया बयान पर है जिसमें नरेंद्र मोदी ने कहा था कि देश में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। पीएम मोदी ने ये बात दिल्ली के रामलीला मैदान में 22 दिसंबर को आयोजित एक रैली में कही थी।
माना जा रहा है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के इसी बयान को लेकर ये ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने असम के एक डिटेंशन सेंटर की वीडियो भी डाली है। मालूम हो कि असम का ये डिटेंशन सेंटर वहां एनआरसी लागू होने के बाद अस्थाई तौर पर बनाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी इसकी जानकारी दे चुके हैं। अमित शाह ने कहा कि डिटेंशन सेंटर बनाया जाना एक सतत प्रक्रिया है। अगर कोई विदेशी नागरिक पकड़ा जाता है तो उसे इसमें रखा जाता है। शाह से जब पूछा गया कि देश में फिलहाल कितने डिटेंशन सेंटर है तो उन्होंने कहा कि मेरी जानकारी में असम में एक है उसके अलावा मेरी जानकारी में कोई नहीं है। मैं कन्फर्म नहीं हूं।