Street Dancer 3D Trailer Reaction: वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म के डांस, म्यूज़िक और डायलॉग्स को मिली तारीफें

रेमो डिसूजा द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का ट्रेलर आज रिलीज़ किया जा चुका है। इस फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभू देवा और नोरा फतेही के अलावा कई और डांसर नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में डांस, म्यूज़िक, डायलॉग्स और इमोशनल का बेहतरीन तालमेल देखने को मिल रहा है, जिनकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें की जा रही है।


फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3 डी', 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी 2' की ही अगली इंस्टॉलमेंट है। इस फिल्म को डांस पर बनाया गया है। एक यूज़र ने फिल्म के ट्रेलर की तारीफ करते हुए लिखा, 'इऩ दिनों आए ट्रेलर्स में से सबसे बेहतरीन ट्रेलर, वरुण धवन और श्रद्धा, फिल्म रिलीज़ होने का इंतज़ार नहीं कर सकता'।









Abina_sekaran@love_u_MSD



 







 


Abina_sekaran के अन्य ट्वीट देखें


 






 



 





ट्रेलर में फिल्म के कुछ गानों की भी एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। इस फिल्म में प्रभू देवा पर फिल्माए गए गाने 'मुकाबला' का रीमेक ट्रेक और 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' गाने का भी रीमेक गाना डाला गया है। एक यूज़र ने इसपर भड़कते हुए लिखा,  टी सीरीज़ फिर एक नए रीमेक के साथ आया है, कुछ नया करते क्यों नहीं, और हां, क्रिकेट तक तो सही था मगर अब डांस में भी इंडिया पाकिस्तान'।


जहां एक तरफ रीमेक गानों को ट्रोल किया जा रहा है, वहीं कुछ इन गानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 


डांस और गानों के अलावा फिल्म के डायलॉग्स भी काफी चर्चा में हैं। एक यूज़र ने फिल्म का डायलॉग, 'मेरी लाइफ का रूल नंबर वन है, नेवर बी नंबर 2' लिखते हुए इसकी तारीफ की है।






 






आपको बताते चलें कि रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 24 दिसम्बर को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभू देवा के अलावा, नोरा फतेही, धर्मेश, पुनीत पाठक जैसे कई डांसर नज़र आएंगे।




Popular posts from this blog