दुनियाभर में नए साल पर मना जश्‍न, लाखों ने किया 2020 का बांहें फैला कर स्‍वागत

पूरी दुनिया में नए वर्ष का आगाज हो चुका है। इस मौके पर दुनियाभर में जश्‍न का माहौल रहा और लाखों लोग इसके गवाह बने। कहीं म्‍यूजिक के साथ डांस और मस्‍ती दिखाई दी तो कहीं आसमान में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने समां बांध दिया। कुल मिलाकर लोगों ने खुशी-खुशी 2019 को विदा किया और दिल खोलकर वर्ष 2020 का स्‍वागत किया। 


इस मौके पर न्‍यूयॉर्क के टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर पोस्‍ट मेलन, बीटीएस और सेम हंट की लाइव म्‍यूजिक परफॉरमेंस को देखने के लिए हजारों की तादाद में लोग एकत्रित हुए। मेलन भी इस दौरान इस कदर मस्‍ती में आ गए कि उन्‍हें स्‍टेज के खत्‍म होने का ध्‍यान ही नहीं रहा और उनका एक पैर स्‍टेज से नीचे चला गया और वो लड़खड़ा गए। हालांकि गनीमत ये रही कि वहां पर मौजूद लोगों और उनकी स्क्यिोरिटी में खड़े लोगों ने उन्‍हें सही मौके पर पकड़ लिया। हालांकि इसके चलते कुछ समय के लिए लोग जरूर खामोश हो गए थे। बहरहाल, मेलन की लड़खड़ाहट से कुछ देर के लिए जश्‍न में रुकावट जरूर आई लेकिन जश्‍न का ये सुरुर वक्‍त गुजरने के साथ-साथ बढ़ता ही गया। 


टाइम्‍स स्‍क्‍वायर पर जो नए साल का जश्‍न मना उसमें हजारों लोगों की सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम थे। हालांकि जब ये शो खत्‍म हुआ तो टाइम्‍स स्‍क्‍वायर की सड़क पर हजारों किलो कूड़ा साफ किया गया। देर रात तक चले इस जश्‍न के बाद सड़क को साफ करने में भी घंटों की मशक्‍कत लगी। 


नए साल के जश्‍न में रूस का सेंट पीट्सबर्ग भी पूरी तरह से डूबा नजर आया। यहां पर भी काफी संख्‍या में लोग सड़कों पर उतर और नए साल का स्‍वागत दिल खोल कर किया। 


नए साल के जश्‍न के लिए स्विटजरलैंड के लुसाने कैथड्रल पर शाम से ही लोग जुटने शुरू हो गए थे। समय गुजरने के साथ सड़कें लोगों से पटने लगी थी। लोगों अपने हाथों में रंग बिरंगे गुब्‍बारे, मास्‍क, 2020 के चश्‍मे समेत और भी बहुत कुछ चीजों के साथ यहां पर नए साल के जश्‍न में शामिल हुए थे। 


फ्रांस की राजधानी पेरिस में भी नए साल के जश्‍न के लिए हजारों की संख्‍या में लोग आर्क डे ट्रंफ पर जमा हुए। यहां पर सड़क के दोनों तरफ लगे पेड़ों पर रोशनी की गई थी। इस पर पड़ने वाली लेजर लाइट ने यहां का समां और बढ़ा दिया था। लोग अपने मोबाइल फोन से इसको अपने कैमरे में कैद कर लेना चाहते थे। 


दक्षिण कोरिया में पारंपरिक तौर पर नए साल का जश्‍न मनाया गया। 


जापान में नए साल का जश्‍न हवा में बलून छोड़कर मनाया गया। 


 कुवैत में आतिशबाजी छोड़ कर नए साल का जश्‍न मनाया गया। 


स्‍पेन में पारंपरिक परिधानों को पहन लोगों ने नए साल का स्‍वागत किया। 


 लेबनान में सैकड़ों लोग सड़कों पर नए साल का जश्‍न मनाने को उतरे। देर रात तक लोग म्‍यूजिक पर थिरकते रहे। 


Popular posts from this blog