Ind vs SL: स्टेडियम में नहीं ले जा सकते PEN, मोबाइल और पर्स के अलावा सबकुछ पर पाबंदी
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज रविवार से होने जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर काफी बातें हो रही है। नागरिकता संशोधन बिल (अब नागरिकता संशोधन कानून) को लेकर गुवाहाटी में विरोध प्रदर्शन किए गए थे जिसकी वजह से यहां सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। मैच देखने आने वालों के लिए भी गाइड लाइन तय कर दी गई है।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ रविवार को टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में खेलने उतरेगी। इस मैच में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मैच का मजा उठाने आने वालों को स्टेडियम में सिर्फ मोबाइल फोन अंदर ले जाने की इजाजत दी जाएगी। खाने यहां तक की पीने का पानी भी उनको अंदर जाकर ही खरीदना होगा।
पहला टी20 गुवाहाटी 5 जनवरी, शाम 7 बजे
दूसरा टी20 इंदौर 7 जनवरी, शाम 7 बजे
तीसरा टी20 पुणे 10 जनवरी, शाम 7 बजे