खराब मौसम के कारण घाटी जा रहे केंद्रीय मंत्रियों का विमान डायवर्ट

तीन केंद्रीय मंत्रियों का विमान शनिवार को जम्‍मू (Jammu) के बजाए श्रीनगर (Srinagar) में लैंड हुआ। दरअसल, खराब मौसम (Bad Weather) के कारण उनके विमान को डायवर्ट (Divert) करना पड़ा था। जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370  (Article 370) को हटाए जाने के बाद वहां की स्‍थिति व विकास से संबंधित नीतियों पर चर्चा के लिए ये तीनों मंत्री वहां  भेजे गए हैं। केंद्र सरकार के 36 मंत्रियों को 18 जनवरी से 25 जनवरी तक जम्मू कश्मीर के दौरे पर भेजा गया है।अगले 6 दिनों में जम्‍मू कश्‍मीर भेजे गए तीन दर्जन मंत्रियों को 60 मीटिंग करनी हैं। 


खराब मौसम के कारण घाटी का जायजा लेने जा रहे तीन केंद्रीय मंत्रियों जितेंद्र सिंह, अश्‍विनी चौबे और अर्जुन राम मेघवाल के विमान को जम्‍मू से श्रीनगर की ओर डायवर्ट कर दिया गया।  कश्‍मीर दौरे के लिए चुने गए 36 मंत्रियों के नाम इस प्रकार हैं - गजेंद्र सिंह शेखावत (20-21 जनवरी), अनुराग ठाकुर (18 और 20,21 जनवरी), जितेंद्र सिंह (18-19 जनवरी), हरदीप पुरी (20-21 जनवरी), पीयूष गोयल (19 जनवरी), संतोष गंगवार (21 जनवरी), रमेश पोखरियाल निशंक (24 जनवरी), गिरिराज सिंह (23 जनवरी), किरण रिजिजू (21 जनवरी)। इन्‍हें घाटी में विभिन्‍न जगहों का दौरा कर वहां का जायजा लेना है और वहां की वास्‍तविकता से लोगों को रूबरू कराना है। 


Popular posts from this blog