Coronavirus LIVE World News: दुनियाभर में 61.37 लाख से अधिक मामले, 3.71 लाख मौतें :-(दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जॉन्स हापकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक दुनियाभर में अब तक कुल 61,37,155 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दुनियाभर में कोरोना के कारण अब तक 3,71,310 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कोरोना से अब तक 25,43,966 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 17,88,762 मामले सामने आ चुके हैं। यहां अब तक 1,04,356 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। LIVE Coronavirus World News Updates: - सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन (सीएचपी) ने जानकारी दी कि हांग कांग में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 1,085 हो गई है। हांगकांग में कोरोना से अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। नस्‍लीय हिंसा की जद में अमेरिका, बोले ट्रंप- अराजकता के लिए देश का वामपंथ जिम्‍मेदार नस्‍लीय हिंसा की जद में अमेरिका, बोले ट्रंप- अराजकता के लिए देश का वामपंथ जिम्‍मेदार यह भी पढ़ें - चीन में कोरोना वायरस के 32 नए मामले सामने आए हैं। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के अनुसार, रविवार को कुल बाहरी मामले सामने आए। सिचुआन प्रांत में ग्यारह इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में तीन और ग्वांगडोंग प्रांत में दो मामले सामने आए हैं। कि चीन में कोरोना वायरस से 4,634 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। चीन में अब तक कुल 83,017 मामले सामने आ चुके हैं। - ब्राजील में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्राजील में पुष्टि किए गए कोरोनावायरस मामलों की संख्या 500,000 से अधिक हो गई है जबकि देश में COVID-19 से मौत का आंकड़ा 29,000 से अधिक है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में ब्राजील में 16,409 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए, इस प्रकार देश में कुल पुष्टि मामलों की संख्या 514,849 है। पिछले 24 घंटों में ब्राज़ील का COVID-19 मौत का आंकड़ा 408 से और बढ़कर अब 29,314 तक पहुंच गया है। ट्रंप को बंकर में लेनी पड़ी शरण, व्हाइट हाउस के बाहर उग्र प्रदर्शन ट्रंप को बंकर में लेनी पड़ी शरण, व्हाइट हाउस के बाहर उग्र प्रदर्शन यह भी पढ़ें - इटली में पिछले 24 घंटों में 70 से अधिक COVID-19 मरीजों की मौत हुई। जिससे देश में मौत का आंकड़ा 33,415 हो गया है। इटली में कोरोना के अब तक 2,33,019 मामले सामने आ चुके हैं। - इजरायल में कोरोना वायरस के 59 नए मामले सामने आए हैं। इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 17,071 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मौतों की संख्या 284 से बढ़कर 285 हो गई है। रिकवरी की संख्या 14,792 और सक्रिय मामलों की संख्या 1,994 तक पहुंच गई है। अमेरिका : वाशिंगटन डीसी में 200 वर्षीय सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च के तहखाने में लगी आग अमेरिका : वाशिंगटन डीसी में 200 वर्षीय सेंट जॉन्स एपिस्कोपल चर्च के तहखाने में लगी आग यह भी पढ़ें - तुर्की में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री फह्रेटिन कोका ने रविवार को ट्वीट कर रविवार को यहां 839 नए COVID-19 मामलों की पुष्टि की। तुर्की में COVID-19 मामलों की संख्या 163,942 तक पहुंच गई। - जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 598 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,04,356 तक पहुंच गया है। यहां कोरोना वायरस के अब तक 17,88,762 मामले सामने आ चुके हैं।)


Popular posts from this blog