PMGKP: 42 करोड़ लोगों को मिली है 53,248 करोड़ रुपये की मदद, जानें किसे मिला है लाभ ::::::::::::::::::::::: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत करीब 42 करोड़ गरीबों को 53,248 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद केंद्र सरकार की ओर से मिली है। सरकार ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ''1.70 लाख करोड़ रुपये के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत सरकार ने निशुल्क अनाज और महिलाओं को कैश पेमेंट तथा गरीब बुजुर्गों और किसानों को नकदी हस्तांतरित करने की घोषणा की थी। केंद्र और राज्य सरकारें पैकेज के त्वरित क्रियान्वयन की निगरानी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत करीब 42 करोड़ गरीब लोगों को 53,248 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मिली है।'' (यह भी पढ़ेंः Aadhaar की 35 से अधिक सेवाएं घर बैठे कर सकते हैं हासिल, तो लॉकडाउन में सेवा केंद्र क्यों जाना) क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी ना करें ये पांच गलतियां; वरना लग सकती है बड़ी चपत क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी ना करें ये पांच गलतियां; वरना लग सकती है बड़ी चपत यह भी पढ़ें विज्ञप्ति में कहा गया है कि 8.19 करोड़ लाभार्थियों को पीएम-किसान योजना की पहली किस्त के भुगतान के लिए 16,394 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वहीं, 20.05 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के अकाउंट में दो किस्त के भुगतान के लिए 20,344 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। #PradhanMantriGaribKalyanAnnYojana इलेक्ट्रॉनिक प्रोत्साहन योजनाओं के लिए सरकार ने मांगे आवेदन, जानें क्या है यह योजना और देश को कैसे होगा लाभ इलेक्ट्रॉनिक प्रोत्साहन योजनाओं के लिए सरकार ने मांगे आवेदन, जानें क्या है यह योजना और देश को कैसे होगा लाभ यह भी पढ़ें ➡️36.93LMT foodgrains provided to 73.86cr beneficiaries for Apr ➡️32.92LMT foodgrains provided to 65.85cr beneficiaries for May ➡️3.58LMT foodgrains provided to 7.16cr beneficiaries for June ➡️1.91LMT pulses provided to 17.9cr households pic.twitter.com/5z6jALiGLR Ministry of Finance ✔ · 2 घंटे Around 42 cr poor people received financial assistance of Rs 53248 cr under the #PradhanMantriGaribKalyanPackage (as on 02.06.2020). #IndiaFightsCorona Read more➡️https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1628877 … Twitter पर छबि देखें Ministry of Finance ✔ @FinMinIndia #PradhanMantriGaribKalyanAnnYojana ➡️36.93LMT foodgrains provided to 73.86cr beneficiaries for Apr ➡️32.92LMT foodgrains provided to 65.85cr beneficiaries for May ➡️3.58LMT foodgrains provided to 7.16cr beneficiaries for June ➡️1.91LMT pulses provided to 17.9cr households Twitter पर छबि देखें 208 10:31 am - 3 जून 2020 Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता 109 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं Infosys के CEO सलिल पारेख की सैलरी में 39 फीसद की बढ़ोत्‍तरी, जानिए वित्‍त वर्ष 2020 में कितना रहा उनका वेतन Infosys के CEO सलिल पारेख की सैलरी में 39 फीसद की बढ़ोत्‍तरी, जानिए वित्‍त वर्ष 2020 में कितना रहा उनका वेतन यह भी पढ़ें (यह भी पढ़ेंः क्रेडिट कार्ड का करते हैं इस्तेमाल, तो भूलकर भी ना करें ये पांच गलतियां; वरना लग सकती है बड़ी चपत) इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2.81 करोड़ बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगो को दो किस्त के भुगतान के लिए 2,814.5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा भवन निर्माण से जुड़े 2.3 करोड़ श्रमिकों को अब तक 4,312.82 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद सरकार की ओर से भेजी गई है। सरकार ने 59.23 लाख कर्मचारियों के पीएफ खाते में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों के हिस्से का 24 फीसद अंशदान किया है। इस पर अब तक 895.09 करोड़ रुपये की राशि खर्च हुई है।


Popular posts from this blog