आर्थिक सुस्ती के दौर में बेराजगार इंजीनियरों के लिए अच्छी खबर, Samsung दे रही है नौकरियां
एक तरफ जहां अर्थव्यवस्था में सुस्ती का माहौल हैं और बड़ी आईटी कंपनियों में छंटनी का दौर चल रहा है वहीं, सैमसंग 1,200 इंजीनियरों की भर्ती करने जा रही है। सैमसंग ने बुधवार को कहा कि अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट में आईआईटी, एनआईटी और आईआईएसी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स की भर्ती करेगी।
सैमसंग अपने बेंगलुरु, नोएडा और दिल्ली के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर्स के लिए इंजीनियरों की भर्ती करेगी और ये इंजीनियर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, डीप लर्निंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, रिकग्निशन सिस्टम्स, डेटा एनालिसिस, ऑन डिवाइस एआई, मोबाइल कम्युनिकेशंस, नेटवर्क्स और यूजर इंटरफेस तथा यूजर एक्सपीरिएंस के क्षेत्र में काम करेंगे।
सैमसंग विभिन्न विषयों जैसे कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैथेमैटिक्स एंड कंप्यूटिंग, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों को नौकरियां देगी। यह बात सैमसंग ने अपने बयान में कही है।