देवेंद्र फडणवीस फिर बने महाराष्ट्र के CM, शरद पवार बोले- अजीत पवार के BJP प्रेम को कोई समर्थन नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में फिर से देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ले ली है। इसके अलावा NCP के अजीत पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली है। महाराष्ट्र की राजनीति ने शनिवार को सबसे चौंकाने वाली तस्वीर सबसे सामने ला कर रख दी है। कांग्रेस-NCP-शिवसेना के बीच बनते गठबंधन के बीच यह एक बहुत बड़ी खबर है। हालांकि, इस दौरान महाराष्ट्र में बनी सरकार पर NCP प्रमुख शरद पवार ने एक बड़ा बयान देते हुए अजीत पवार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने का अजीत पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का। इस बीच एनसीपी और शिवसेना ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।