हो चुकी है धौनी के संन्यास की तैयारी? कोच रवि शास्त्री ने कहा- कीजिए टूर्नामेंट का इंतजार


कोलकाता, आईएएनएस। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप सेमीफाइनल में हार मिली और उसके बाद से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी क्रिकेट के मैदान पर नहीं उतरे हैं। धौनी के संन्यास की खबरें लगातार आती रहती है। दिग्गजों से इस बारे में सवाल किया जाता है लेकिन किसी को नहीं पता है कि धौनी आखिरी क्या करने वाले हैं और कब तक वो भारत को अपनी सेवा देंगे।


बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने जीत पर खुशी जताई। कोच ने धौनी के भविष्य और रिषभ पंत के खराब फॉर्म पर सवाल किए जाने पर अपना बात रखी। उन्होंने बताया कि धौनी का क्रिकेट करियर अब अगले आईपीएल के बाद साफ हो जाएगा।


Popular posts from this blog