ICC Test Rankings: दोहरा शतक जड़ मयंक अग्रवाल ने हासिल की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग, रोहित शर्मा पिछड़े


नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर मयंक अग्रवाल ने आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप 10 में जगह बना ली है। मंगलवार को आईसीसी द्वारा ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई। टॉप 10 बल्लेबाजों की रैकिग में भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी मौजूद हैं।


आईसीसी की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले पांच स्थान में कोई बदलाव नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले जबकि भारत के विराट कोहली दूसरे नंबर पर काबिज हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे तो भारत के चेतेश्व पुजारा चौथे स्थान पर हैं। भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी रैंकिंग पांच है।


Popular posts from this blog