.महाराष्ट्र में पहली गठबंधन सरकार के नायक थे शरद पवार, 1978 में सबसे कम उम्र के CM
नई दिल्ली, जागरण स्पेशल । वर्ष 1978 महाराष्ट्र की सियासत में बेहद खास साल माना जाता है। खासकर शरद पवार के लिए। इस वर्ष शरद पवार ने प्रोग्रेसिव डेमोक्रेटिक फ्रंट बनाकर पहली बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाई थी। इसके साथ वह पवार पहली बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने थे। तब उनकी उम्र महज 38 साल की थी। इस तरह कहा जा सकता है कि बहुत कम उम्र में उनको बड़ी राजनीतिक परिपक्वता आ गई थी।दरअसल, उस वक्त महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकार थी। वसंतदादा पाटिल उस वक्त् महाराश्ट्र के मुख्यमंत्री थे। पार्टी से अनबन के कारण पवार कांग्रेस से नाता तोड़ लिए थे। महाराष्ट्र में पहली गठबंधन सरकार के नायक थे शरद पवार, सबसे कम उम्र के