Maharashtra Politics: फ्लोर टेस्ट से पहले अजीत का इस्तीफा, फडणवीस के इस्तीफे की भी चर्चा
नई दिल्ली, जेएनएन। महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से बड़ा टर्न आ गया है। समाचार चैनलों के मुताबिक, महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट से पहले ही उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे के भी कयास लगाए जाने लगे हैं। उम्मीद की जा रही है कि अजीत पवार के बाद अब देवेंद्र फडणवीस भी जल्द ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं। अजीत पवार का इस्तीफा भाजपा के लिए बड़ा झटका है।
देवेंद्र फडणवीस दोपहर साढ़े तीन बजे मीडिया से वार्ता करने वाले हैं। माना जा रहा है कि प्रेसवार्ता के दौरान वह अपने इस्तीफे की घोषणा करेंगे। साथ ही वह अगली रणनीति के बारे में भी मीडिया को जानकारी देंगे। मालूम हो कि अजीत पवार के इस्तीफे से थोड़ी देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र को लेकर एक अहम बैठक की थी।