<no title>LIVE: महाराष्ट्र मामले में सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10.30 बजे सुनाएगा फैसला

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल द्वारा दिए गए आमंत्रण के आदेश को रद करने को लेकर सु्प्रीम कोर्ट मंगलवार को शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की ओर से दायर याचिका पर फैसला सुनाएगा। सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र भाजपा की ओर से मुकुल रोहतगी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के लिए 14 दिन का समय दिया गया है, उचित समय 7 दिन हो सकता है। इससे पहले कपिल सिब्बल ने कहा कि फ्लोर टेस्ट 24 घंटे में होना चाहिए। वहीं सिंघवी ने कहा कि जब दोनों दल फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार हैं, तो देरी क्यों होनी चाहिए? इस मामले की जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच सुनवाई कर रही है।


Popular posts from this blog