पिता ने तकिए के नीचे रखे 10000 रुपये और बदल गई रैपर रफ्तार की दुनिया
रफ्तार को लोग उनके गाने और रैप की वजह से जानते हैं। वह इस वक्त इंडस्ट्री के बेहतरीन रैपर में से एक हैं। उन्होंने बताया है कि इस सफ़र में वह कैसे पहुंचे। रफ्तार ने बताया है कि कैसे उन्होंने अपनी सेल्समैन की नौकरी छोड़ी। इस नौकरी के बाद कैसे म्यूजिक उनका पैशन बन गया। रफ्तार ने बताया कि उनके पिता ने करियर और म्यूजिक को फॉलो करने के लिए पूरी छूट दी।
रफ्तार ने अपने करियर को लेकर नेहा धूपिया से उनके शो 'नो फ्लिटर' पर बात की। रफ्तार ने इस शो में बताया, 'करना बिलकुल पहले से था। मैं आपको एकदम स्पष्ट बताता हूं। साल 2006 में यूसीबी में मैंने सेल्समैन की जॉब की थी। पर उस जॉब पर मेरे पापा ने कुछ ऐसा किया था, जिस वजह से मैंने कहा- बस इन्होंने छूट दे दी। मुझे अब लड़ना ही पड़ेगा।'