Sara Ali Khan Video: ज्यादा नजदीक आने की कोशिश कर रहा था फैन, एक्ट्रेस ने ऐसे किया रिएक्ट
बॉलीवुड स्टार्स अपने फैंस को खुश रखने के लिए काफी कुछ करते हैं। वहीं फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के साथ फोटो क्लिक करवाने के लिए काफी बेताब रहते हैं और जब भी मौका मिलता है तो वो सेल्फी लेने की कोशिश कर ही लेते हैं। ऐसे में स्टार्स भी फैंस के साथ अच्छे से फोटो क्लिक करवाते हैं, लेकिन कई बार उन्हें फैंस की बेकार हरकत का भी सामना करना पड़ता है।
ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ हुआ। दरअसल, हाल ही में सारा अली खान न्यूयॉर्क से भारत लौटी हैं और एयरपोर्ट पर ही उनके फैंस ने उन्हें घेर लिया। साथ ही फैंस ने सारा के साथ फोटो क्लिक करवाने की इच्छा रखी और सारा ने भी किसी को भी नाखुश नहीं किया और कई फैंस के साथ कैमरा शेयर किया।
इसी बीच एक फैन की हरकत सारा को पसंद नहीं आई और उन्होंने काफी अजीब भी लगा। सोशल मीडिया पर शेयर हुए इस वीडियो में दिख रहा है कि सारा अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाती हैं, तभी एक फैन उनके ज्यादा करीब आ जाता है। ऐसे में सारा तुरंत उससे दूर हो जाती है और एक बार ही नहीं दो बार इस फैन से दूर होती है।