उद्धव ठाकरे का BJP पर हमला, बोले- EVM के बाद नया खेल शुरू, आगे चुनावों की भी जरूरत नहीं

पहले ईवीएम का खेल चल रहा था और अब यह नया खेल है। इसके बाद से मुझे नहीं लगता कि चुनावों की भी जरूरत है। यह बात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में वाइबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी और शिवसेना की साझा प्रेस कॉन्फेंस में कही। कांग्रेस ने इस प्रेस कॉन्फेंस किनारा कर लिया। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ है और अनुशासनहीनता है और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं है।इससे पहले शनिवार सुबह महाराष्ट्र के सियासत में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है।



Popular posts from this blog