अमरिंदर व सिद्धू के बीच सुलह के सभी रास्ते बंद, नवजोत की जगह राणा गुरजीत बनेंगे मंत्री
कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सुलह-सफाई के सारे रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैबिनेट में खाली हुए पद को भरने की तैयारी कर ली है। कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह एक बार फिर कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी सूत्रों के अनुसार इस रिक्त पद को भरने की एक वजह विभिन्न विधायकों की ओर से बगावती सुर अपनाना भी है।
राणा केपी सिंह और कुलजीत नागरा भी मंत्री बनने की दौड़ में शामिल
कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के मात्र दो साल बचे हैं। ऐसे में तमाम विधायकों की नजर इस खाली पद पर है। मंत्री बनने की दौड़ में विधासभा के स्पीकर राणा केपी सिंह भी शामिल हैं। वह लंबे समय से इसके लिए प्रयास कर रहे हैं। युवा नेता कुलजीत नागरा के भी दौड़ में शामिल होने की चर्चा है। वह राहुल गांधी के करीबी नेताओं में माने जाते हैं। नवजोत सिंह सिद्धू ने जुलाई में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मई में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद कैबिनेट में हुए फेरबदल से वह नाराज थे।