भारत- वेस्टइंडीज टी20 मैच का पास नहीं मिलने से नाराज पूर्व कप्तान, कर दी शिकायत

एडुल्जी ने कहा कि इससे पहले उन्हें मुंबई में होने वाले मैचों के लिए एमसीए से कांपलिमेंट्री पास मिलता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, 'मैं, डायना इडुल्जी भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान हूं, मुझे प्रेसिडेंट बाक्स के दो कांपलिमेंट्री पास मिलते थे। शरद पवार और आशीष शेलार मेरे घर पर पास भेज दिया करते थे। आप पिछले मैचों के रिकॉर्ड की जांच कर सकते हैं। आपको मेरा नाम सचिन (तेंदुलकर), (सुनील) गावस्कर, नारी कांट्रेक्टर, (दिलीप) वेंगसरकर और स्वर्गीय (अजीत) वाडेकर के साथ मिलेगा।'


 


इडुल्जी ने बताया कि उन्होंने एमसीए अध्यक्ष को ईमेल भेजा है, लेकिन अभी तक उन्हें कोई पास नहीं मिला है। एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चूंकि एडुल्जी ने एमसीए अध्यक्ष को लिखा है, इसलिए उनके पास जारी करने को लेकर फैसला उन्हें ही करना है। अधिकारी ने दावा किया कि इडुल्जी ने पास के लिए एमसीए सचिव संजय नाइक या संयुक्त सचिव शाहआलम शेख से संपर्क नहीं किया है।


Popular posts from this blog