Live: नागरिकता संशोधन विधेयक के पास होने से खुश हिंदू शरणार्थी, जमकर कर रहे हैं डांस

मंजनू का टीला के पास रहने वाले हिंदू शरणार्थी नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में पास होने की खुशी मनाते हुए। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35A हटाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ मे शुरू हुई सुनवाई। वरिष्ठ वकील राजू रामचंद्रन कर रहे है बहस। गृह मंत्री अमित शाह आज राज्यसभा में पेश करेंगे आर्म्स अमेंडमेंट बिल। वहीं, सूत्रों के मुताबिक नागरिकता संशोधन बिल को बुधवार में राज्यसभा में पेश किया जाएगा। BJP ने 10 और 11 दिसंबर के लिए जारी किया व्हिप, सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के निर्देश। निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के मामले में तिहाड़ जेल के पास कोई पत्र को नहीं आया है, लेकिन जेल प्रशासन ने अपनी तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। चारों को फांसी दी जाती है तो इनमें से अधिकतम वजन वाले कैदी के वजन के हिसाब से एक डमी को फांसी देकर देखा गया। डमी में 100 किलो बालू-रेत भरी गई थी। डमी को एक घंटे तक फांसी के तख्ते पर लटकाए रखा गया।


Popular posts from this blog