NIOS 10th and 12th Result 2019: नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग जल्द करेगा रिजल्ट की घोषणा
नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (National School of Open Learning- NIOS) गुरुवार को कक्षा 10 और 12 के रिजल्ट की घोषणा करने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स और एजुकेशनल वेबसाइट्स के मुताबिक रिजल्ट की घोषणा 05 या 06 दिसंबर को आधिकारिक वेबसाइट परी की जा सकती है। हालांकि NIOS की तरफ से रिजल्ट की घोषणा को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है लेकिन पिछले ट्रेंड को देखते हुए उम्मीद है कि अगस्त में आयोजित हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट आज या कल में जारी किया जा सकता है। एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
NIOS बोर्ड साल में दो बार बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करवाता है। एक बार अप्रैल-मई में और दूसरी बार अक्टूबर-नवंबर महीने में। इस साल अक्टूबर में आयोजित परीक्षाओं में 3.5 लाख छात्र शामिल हुए थे। अब ये सभी छात्र बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतेजार कर रहे हैं।
NIOS 10th and 12th Result 2019: ऐसे करें चेक-
जो छात्र अक्टूबर में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे वो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- सबसे पहले नेशनल स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं।
- अब अक्टूबर एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
- अब पूछी गई जानकारियां यहां दर्ज करें।
- अब डिटेल्स वेरिफाई करके सब्मिट कर दें।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अब रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट जरूर ले लें।