Radhe Vs Laxmmi Bomb: सलमान ख़ान से क्लैश पर पहली बार बोले अक्षय कुमार- मैं पहले आया हूं...


अगले साल ईद पर सलमान ख़ान और अक्षय कुमार की फ़िल्में आमने-सामने होंगी। सलमान की राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई और अक्षय की लक्ष्मी बॉम्ब बॉक्स ऑफ़िस पर टकराएंगी। इस टक्कर को लेकर काफ़ी कुछ कहा जा रहा है। दोनों सुपरस्टार्स के फैंस के साथ ट्रेड की भी इस क्लैश पर नज़रें टिकी हैं। ऐसे में अक्षय कुमार ने इसको लेकर बयान दिया है।


ईद का त्योहार अमूमन सलमान ख़ान की फ़िल्मों के नाम रहा है। उनकी फ़िल्में ईद पर रिलीज़ होती रही हैं और उन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन प्रदर्शन भी किया है। 2019 में सलमान की भारत भी ईद पर आयी थी, जिसने 200 करोड़ से अधिक कलेक्शन किया। 2020 में ईद पर पहले सलमान की इंशाअल्लाह रिलीज़ होने वाली थी, जिसे संजय लीला भंसाली निर्देशित कर रहे थे, जबकि अक्षय अपनी फ़िल्म सूर्यवंशी को ईद पर लाने का एलान कर चुके थे। 


Popular posts from this blog