यूक्रेन और अलगाववादियों के बीच कैदियों की अदला-बदली शुरू, पेरिस में हुआ था समझौता

यूक्रेन और देश के पूर्वी हिस्से में मौजूद रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच कैदियों की अदला-बदली का काम शुरू हो गया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को यह जानकारी दी। कैदियों की अदला-बदली का समझौता दिसंबर में पेरिस में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जेलेंस्की के बीच हुआ था। कैदियों की यह अदला-बदली दोंतेस्क क्षेत्र के औद्योगिक शहर होर्लिवाका के पास स्थित एक चेक प्वाइंट पर हुई।


रूस की सरकारी समाचार एजेंसी आरआइए ने स्वघोषित दोंतेस्क पीपुल्स रिपब्लिक के स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि जहां यूक्रेन 87 अलगाववादियों को सौंपेगा वहीं दोंतेस्क इसके बदले में 55 सैनिक यूक्रेन को वापस करेगा। यूक्रेन की सेनाएं 2014 से पूर्वी यूक्रेन के दोनबास क्षेत्र में अलगावादियों से लड़ रही हैं। अब तक इस लड़ाई में 13 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।


दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम समझौते के बावजूद छिटपुट लड़ाई जारी है। यूक्रेन और विद्रोहियों के बीच कई बार कैदियों का आदान-प्रदान हुआ है। आखिरी बार दिसंबर, 2017 में यूक्रेन ने 300 अलगाववादियों को सौंपा था जबकि बदले में उसके 70 सैनिक छोड़े गए थे। 2014 में रूस द्वारा क्रीमिया पर किए गए हमले के बाद यूक्रेन के साथ उसके संबंध काफी खराब हो गए थे। बीते दिनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की से मुलाकात की थी।


Popular posts from this blog