Bhuj The Pride Of India: एयरफोर्स ऑफिसर बनेंगे अजय देवगन, देखें- फिल्म का फर्स्ट लुक

बॉलीवुड में भारतीय सेना या किसी आर्मी ऑफिसर पर बनने वाली फिल्मों का चलन बढ़ गया है। खास बात ये है कि अब इस लाइन में अजय देवगन भी शामिल हो गए हैं। दरअसल, पहले भी कई फिल्मों में आर्मी ऑफिसर और पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा चुके अजय देवगन अब भारतीय वायुसेना के पायलट बनने जा रहे हैं।


बता दें कि अजय देवगन की एक फिल्म आ रही है, जिसका नाम 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'। फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया कर रहे हैं, जिन्होंने ट्विटर पर फिल्मा का पोस्टर जारी किया है। फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन एयरफोर्स के पायलट के रूप में बड़ी स्क्रीन पर दिखाई देंगे। फिल्म में अजय देवगन का लुक जबरदस्त लग रहा है


निर्देशक अभिषेक की ओर से जारी किए पोस्टर में दिख रहा है कि अजय देवगन एयरफोर्स पायलट की वर्दी में सिंघम स्टाइल की मूंछ रखे हुए जबरदस्त लग रहे हैं। उनके पीछे वायुसेना का एक प्लेन खड़ा है। फिल्म इसी साल अगस्त में 14 तारीख को रिलीज होने वाली है। फिल्म में अजय देवगन वायु सेना के स्क्वॉर्डन लीडर के किरदार में नजर आएंगे और पहली बार अजय देवगन वायु सेना के कोई अधिकारी का किरदार निभा रहे है 


अभिषेक ने जानकारी दी है कि अजय देवगन फिल्म में स्क्वॉर्डन लीडर विजय कार्णिक का किरदार निभा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और इसमें अजय देवगन विजय कार्णिक बनने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्णिक 1971 के युद्ध में भुज के एयरबेस के इंचार्ज थे और पाकिस्तानी की बमबारी के बावजूद उन्होंने एयरबेस को ऑपरेशनल रखा था। 

Popular posts from this blog