Credit Card Mistakes in 2020: नए साल में न करें क्रेडिट कार्ड से जुड़ी ये गलतियां
हाल के दिनों में शहरों में क्रेडिट कार्ड की डिमांड बढ़ी है। क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल लोग सामान्यतः पहले खरीदो बाद में चुकाओ की प्लानिंग के तहत करते हैं। क्रेडिट कार्ड से तुरंत भुगतान के अलावा यह अन्य लाभ जैसे कि रिवॉर्ड पॉइंट, डिस्काउंट, कैशबैक जैसी आदि सुविधाएं देते हैं। नए साल में आने के बाद हम इस खबर में कुछ सामान्य क्रेडिट कार्ड की गलतियां बता रहे हैं जिनसे आपको बचना होगा।
1. क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालना: क्रेडिट कार्ड से नकदी निकालने से बचना चाहिए। बहुत जरूरी हो तब ही यह काम करें। क्रेडिट कार्ड से नकदी पर आपको ज्यादा ब्याज देना होगा। इसलिए, 2020 में क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नकदी निकालने से बचें।
2. न्यूनतम देय राशि का भुगतान: क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को न्यूनतम शेष राशि देय की जिम्मेदारी से भी बचना चाहिए। कोशिश रहे कि पूरी राशि का भुगतान एक बार ही कर दिया जाए। आमतौर पर यह सबसे बड़ी गलतियों में से एक है। जब क्रेडिट कार्डधारक अपनी पूरी बिल राशि को समय पर चुकाने में असमर्थ होते हैं, तो वे न्यूनतम देय राशि को चुकाना शुरू कर देते हैं। यह भी आपके वित्तीय स्थिति को बिगाड़ेगी। इसलिए, 2020 से, क्रेडिट कार्ड बिलों को पूरी तरह और समय पर चुकाने की कोशिश करें।