ईरान में भूकंप के तेज झटके, 5.8 की तीव्रता से हिल गई धरती

ईरान में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई है। भूकंप ने पूर्वोत्तर ईरान को हिलाकर रख दिया है। राज्य के एक टेलीविजन चैनल ने बताया कि इस भूकंप में किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।भूकंप का केंद्र सागान शहर के 8 किमी(5 मील) की गहराई पर था। इस शहर में करीब 10 हजार लोगों की आबादी रहती है। इसकी सीमा अफगानिस्तान के पास है।इस भूकंप के झटके सुबह करीब 4 बजकर 29 मिनट पर महसूस किए गए। 


बता दें, ईरान एक भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है और अक्सर शक्तिशाली भूकंपों से पीड़ित होता है। ईरान के इतिहास में सबसे घातक भूकंप 856 ईस्वी में आए थे, जिसमें लगभग 200,000 लोग मारे गए थे।


Popular posts from this blog