Foreign Exchange Reserve: 461.16 अरब डॉलर हुआ देश का विदेशी मुद्रा भंडार, FCA में सर्वाधिक वृद्धि
देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 461.157 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। RBI के आंकड़े के मुताबिक तीन जनवरी को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा भंडार में 3.689 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। केंद्रीय बैंक के आंकड़े के मुताबिक पिछले सप्ताह देश का Foreign Exchange Reserve 2.52 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 454.948 अरब डॉलर हो गया। रिजर्व बैंक की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक फॉरेन करेंसी एसेट में मुख्य रूप से वृद्धि की वजह से फॉरेन रिजर्व में यह उल्लेखनीय बढ़ोत्तरी हुई है।
आलोच्य सप्ताह में Foreign Currency Assets (FCA) 3.013 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 427.949 अरब डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। फॉरेन करेंसी एसेट्स में विदेशी मुद्रा भंडार में जमा यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में भाव तेजी या अवमूल्यन के प्रभाव को शामिल किया जाता है। FCA को डॉलर के टर्म में एक्सप्रेस किया जाता है।