ILO report : इस साल दुनिया में बेरोजगारी के आंकड़े में होगी 25 लाख की भारी बढ़ोतरी

UN's International Labour Organization report इस साल वैश्विक बेरोजगारी (Global unemployment) का आंकड़ा लगभग 2.5 मीलियन बढ़ने का अनुमान है। यही नहीं दुनियाभर में लगभग आधा अरब लोगों को पर्याप्‍त रूप से वैतनिक काम नहीं मिल रहा है। संयुक्‍त राष्‍ट्र के अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (UN's International Labour Organization) की सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, ये आधा अरब लोग जितने घंटे काम करना चाहते हैं उन्‍हें उतना काम नहीं मिल रहा है।


वर्ल्ड इंप्लॉयमेंट एंड सोशल आउटलुक (WESO) : ट्रेंड्स 2020 (World Employment and Social Outlook: Trends 2020) शीर्षक वाली इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विम बेरोजगारी बीते नौ वर्षों से स्थिर थी लेकिन जैसे जैसे वैश्विक आर्थिक वृद्धि सुस्‍त हो रही है और कामगारों की संख्‍या में इजाफा हो रहा है, उस अनुपात में बाजार में नई नौकरियां नहीं पैदा हो रही हैं। यही नहीं इन कामगारों की लेबर मार्केट तक पहुंच भी नहीं हो पा रही है।


Popular posts from this blog