Ind vs Aus ODI Match Live: बराबरी की टक्कर के लिए हो जाइए तैयार, भारत के सामने है ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia 1st ODI Match Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुम्बई के वानखेड़े में 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा। इस मुकाबले में दोनों देशों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिलने वाली है, जिसके लिए दोनों टीमें तैयार हैं।


ऐसी है दोनों टीमों की टक्कर


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोई भी सीरीज हो, उसमें दोनों देशों के बीच टक्कर देखने को मिलती है। हैरान करने वाली बात ये है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को उसी की सरजमीं पर पिछली 11 वनडे सीरीजों में से 6 सीरीजों में मात दी है। यहां तक कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई पिछली द्विपक्षीय वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को 3-2 से हराया था। वहीं, पिछले एक कैलेंडर ईयर की बात करें तो दोनों देशों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 5 भारत ने जीते हैं, जबकि मैचों में कंगारू टीम को जीत मिली है। ऐसे में यहां मुकाबला बराबरी का होने वाला है। 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।


ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन


डेविड वार्नर, आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एस्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, केन रिचर्डसन, एलेक्स कैरी(विकेटकीपर), एडम जैम्पा, पैट कमिन्स और मिचेल स्टार्क।


Popular posts from this blog