Indian Idol 11: अपनी गायकी से आदित्य रॉय ने बांधा समां, तो कंटेस्टेंट ने दिशा को किया प्रजोज, देखें Video

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर और एक्ट्रेस दिशा पटानी अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग' के रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इनदिनों ये आदित्य और दिशा दिया अपनी फिल्म के जबरदस्त प्रमोशन मे जुटे हैं। हाल ही में फिल्म की पूरी टीम फेमस सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' के सेट पर पहुंचे। इस मंच पर आदित्य ने अपने सिंगिंग टैलेंट से समां बांधा। इस दौरान आदित्य ने अपने सिंगिंग टैलेंट से फैंस के होश उड़ाए। शो पर आदित्य के अलावा दिशा पटानी, कुणाल खेमू, अनिल कपूर भी मोजूद रहें। वहीं सभी ने शो पर जमकर मस्ती की।


फेमस सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' के सेट 'मलंग' की पूरी टीम को देखकर सभी कंटेसटेंट बेहद ही खुश हो रहे थे। वहीं कंटेस्टेंट दिशा पर फिदा होते नजर आए। इसके साथ ही एक कंटेस्टेंट ने आदित्य रॉय से गाने के लिए बहुत रिक्वेस्ट की। इकसे बाद आदित्य ने गिटार उठा लिया। इतना ही नहीं गिटार बजाते हुए आदित्य ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आशिकी 2' के पॉपुलर गाने 'मिलने है मुझसे आई' गाया।


'इंडियन आइडल' के सेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सिर्फ आदित्य ही नहीं बल्कि दिशा पाटनी के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक कंटेस्टेंट दिशा को प्रपोज कर रहा है। फिल्म की बात करें तो 'मंगल' में आदित्य रॉय कपूर और दिशा पटानी के अलावा अनिल कपूर और कुणाल खेमू भी अहम रोल में हैं। फिल्म को डायरेक्टर मोहित सूरी ने बनाया है। वहीं ये 'मलंग' 7 फरवरी को रिलीज होगी। अबतक 'मलंग' के कई गानें और पोस्टर रिलीज हो चुके हैं। 


Popular posts from this blog