Indian Railway का Reservation Chart हुआ ऑनलाइन, यहां से देखे रिजर्वेशन की स्थिति
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा की शुरुआत की है। रेलवे ने Railway Reservation Chart को ऑनलाइन कर दिया है और कोई भी व्यक्ति महज कुछ क्लिक पर किसी भी ट्रेन में रिजर्वेशन की स्थिति को देख सकता है। किसी भी ट्रेन का पहला रिजर्वेशन चार्ट आप ट्रेन की रवानगी से चार घंटे पहले देख सकेंगे। वहीं, दूसरा चार्ट आप ट्रेन के रवाना होने से 30 मिनट पहले देख सकेंगे। इस चार्ट के जरिए आपको ट्रेन में पूरी यात्रा के लिए बुक, किसी स्टेशन से बीच के किसी स्टेशन तक बुक बर्थ एवं खाली सीटों की जानकारी मिल जाएगी।