पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का सुबूत है ननकाना साहिब की घटना : हरदीप सिंह पुरी
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शुक्रवार को कहा कि ननकाना साहिब गुरुद्वारा की घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का एक और जीता जागता सुबूत है और जो लोग संशोधित नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act 2019) का विरोध कर रहे हैं उनको अपने रुख को लेकर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सबसे पवित्र सिख तीर्थस्थलों में से एक पर हुई एक बर्बर और अभद्र घटना थी।
पुरी ने कहा कि जो लोग संशोधित नागरिकता कानून का विरोध कर रहे हैं उन्हें (CAA opposers) पता नहीं है कि वे क्या कह रहे हैं। सीएए का विरोध एक गुमराह करने वाला कदम है। यदि किसी को पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में प्रमाण की जरूरत है तो कल ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर हुई घटना एक ताजा सुबूत है। नागरिकता कानून का विरोध करने वाले सभी लोगों को कल की घटना के मद्देनजर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान स्थित श्री गुरुनानक देव जी के जन्म स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर शुक्रवार को उग्र भीड़ ने हमला कर दिया था। भीड़ ने श्री ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों के साथ मारपीट की और उनके घरों पर पथराव किया। बताया जाता है कि पिछले साल ज्ञानी भगवान सिंह की बेटी जगजीत कौर का अपहरण कर उसका धमार्ंतरण करवाने वाले मुहम्मद हसन के रिश्तेदार राणा मंसूर ने लोगों को उकसाया और ननकाना साहिब के गेट पर पथराव किया।