SpaceX के सीईओ मस्क का 2050 तक 10 लाख लोगों को मंगल ग्रह पर भेजने का लक्ष्य
स्पेसएक्स के सीईओ एलोन मस्क ने 2050 तक मंगल ग्रह पर 10 लाख लोगों को भेजने का लक्ष्य बनाया है। मस्क ने कुछ ट्वीट करते हुए बताया कि वो कैसे इस काम में सफलता हासिल करेंगे। उन्होंने बताया कि लाल ग्रह के उपनिवेश के चुनौतीपूर्ण कार्य को कैसे प्राप्त करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि वो इंसान को उस हिसाब से तैयार करेंगे कि वो मंगल ग्रह पर जा सके और वहां रह सके। उन्होंने ट्वीट किया, ' मंगल ग्रह पर जिंदगी के लिए प्रति वर्ष मेगाटन कक्षा में भेजना होगा।'