Tanhaji The Unsung Warrior: सैफ अली खान का नेगेटिव किरदार देख बेटे तैमूर अली खान ने दिया ऐसा रिएक्शन
सैफ अली खान हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर में एक इतिहास के किरदार को निभाते नज़र आ रहे हैं। आज जब फिल्म रिलीज़ हो चुकी है, तो ऐसे में सबसे फैमस स्टारकिड तैमूर अली खान का रिएक्शन सामने आया है।
तैमूर अली खान के फैनपेज द्वारा हाल ही में एक वीडियो शेयर की गई है, जिसमें सैफ अली खान अपने किरदार के बारे में चर्चा करते नज़र आ रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान उदय भान के दमदार किरदार में नज़र आने वाले हैं। फिल्म में इस नेगेटिव किरदार को निभाने के लिए सैफ अली खान ने लंबे बाल और दाड़ी रखी है, जिससे वो और इंटेंस नज़र आ रहे हैं।
सैफ अली खान ने वायरल हो रही वीडियो में बताया है कि जब तैमूर ने उनका उदय भान वाला किरदार देखा, तो वो उन्हें सरदार जी, सरदार जी कहकर बुलाने लगे थे। खैर अपने हैंडसम पिता को अचानक ही एक विलेन के किरदार में देखकर नन्हें तैमूर को जोरदार झटका तो ज़रूर लगा होगा। ऐसे में उनका अपने पिता को सरदार जी बुलाना भी उनकी क्यूटनेट का ही नमूना है।
आपको बता दें कि फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर आज सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म से ओम राउत अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म 17वी सदी के एक वीर योद्धा तानाजी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन तानाजी की, काजोल अजय की पत्नी सावित्री बाई की और सैफ अली खान उदय भान के किरदार में नज़र आ रहे हैं। फिल्म में इनके अलावा शरद केलकर और नेहा शर्मा भी अहम किरदार में नज़र आएंगे।