Video: केरल के मरादु में कुछ सेकेंड में धराशायी हुए 343 अवैध फ्लैट, क्षेत्र में धारा 144 लागू

मरादु में अवैध अपार्टमेंट परिसर को शनिवार और रविवार को ध्वस्त किया जाना है। इसके मद्देनजर क्षेत्र के आस-पास के इलाके, जल एवं वायु क्षेत्र में धारा 144 लागू किया गया है। सुबह 11 बजे से विध्वंस की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पहले से ही तमाम इंतजाम कर लिए गए थे। 


शुक्रवार को मरादु में चार बहुमंजिला फ्लैटों के ध्वस्तीकरण से पहले नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक मॉक ड्रिल भी हुई। आज मरादु में अवैध इमारतों को गिराने के मद्देनजर चेतावनी वाला पहला सायरन बजा दिया गया है।


मरादु में अल्‍फा सिरीन कंपलेक्‍स के दो अपाटमेंट टावरों को भी गिरा दिया गया। कुल 4 में से दो अवैध अपार्टमेंट अब तक गिरा दिए गए। इमारतों को गिराए जाने की अंतिम प्रक्रिया रविवार को पूरी की जाएगी।


सबसे पहले H2O हौली फेथ अपार्टमेंट टॉवर को गिराया जाएगा। इसके बाद दूसरी बिल्डिंग को गिराया जाएग। विध्वंस का अंतिम दौर रविवार को होगा


 

बता दें कि कुल 343 फ्लैटों को गिराया गया है। इन दोनों अपार्टमेंट में बने कुल 343 फ्लैट बेहद आलीशान थे और 7 स्‍टार सुविधाओं से लैस थे। इनका मलबा समेटने में करीब 20 ट्रक लगाए जाएंगे। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय सखारे ने कहा था, 'मॉक ड्रिल में बस फ्लैट्स के विध्वंस के लिए बटन नहीं दबाया गया बाकि सब तैयारी देख ली गई और धारा 144 भी शनिवार को लागू कर दी गई।'  बता दें कि पुलिस द्वारा उठाए गए सुरक्षा उपायों के प्राथमिक मूल्यांकन के बाद ही मॉक ड्रिल आयोजित की गई थी।


 

उन चार अपार्टमेंटों में(जिन्हें गिराया जाएगा)- हौली फेथ H2O, twin towers of Alfa Serene, जैन कोरल कोव, और गोल्डन कायालोरम हैं। जिला प्रशासन ने क्षेत्र में ड्रोन को भी प्रतिबंधित कर दिया है। सभी घरों की तलाशी ली जा चुकी है।


Popular posts from this blog