Coronavirus in Kerala: केरल में कोरोना वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि, वुहान से लौटा था छात्र
केरल में कोरोना वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि हुई है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कासरगोड में एक अन्य मरीज की पुष्टि हुई है। आज एक और मामले की कासरगोड से सकारात्मक परीक्षण किया है। शैलजा ने कहा कि आज एक और मरीज की पुष्टि हुई। उसका इलाज कासरगोड के कंजनागढ़ जिला अस्पताल में हो रहा है। रोगियों की स्थिति स्थिर है।
छात्र वुहान से लौटा था। इस वायरस का प्रसार चीन के वुहान शहर से ही दिसंबर में शुरू हुआ था। बता दें कि चीन में अब-तक इस वायरस के चलते 361 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 17,205 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन में इस वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है।
अल्पुझा मेडिकल कॉलेज के में दूसरा मरीज भर्ती
रविवार को, शैलजा ने कहा था कि भारत में कोरोना वायरस का एक दूसरा मामला केरल में सामने आया है।उन्होंनवे कहा कि रोगी को अल्पुझा मेडिकल कॉलेज के एक आइसोलेशन वार्ड में निगरानी रखा गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को पुणे के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआइवी) के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
त्रिशूर में ही पहला मामले सामने आया था
केरल के त्रिशूर में ही पहला मामले सामने आया था। 30 जनवरी को एक छात्रा में इस मामले की पुष्टि हुई थी। वुहान विश्वविद्यालय की छात्रा कुछ दिन पहले ही चीन से लौटी थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवार्धन ने कहा था कि केरल के जिस दूसरे छात्र को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया दूसरा छात्र पहले मरीज के संपर्क में था। दोनों एक-दूसरे के दो-तीन पहले संपर्क में थे। चीन से दोनों एक ही फ्लाइट से लौटे थे और विमान में भी दोनों की सीट आगे-पीछे ही थी।