Baaghi 3 New Poster: टाइगर श्रॉफ ने जन्मदिन पर शेयर किया बाग़ी 3 का नया पोस्टर और दिया दमदार मैसेज
बॉलीवुड के एक्शन एक्टर टाइगर श्रॉफ 2 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौक़े पर टाइगर ने ट्विटर पर #GetReadyToFight के साथ बागी 3 का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट के साथ टाइगर ने उम्मीद जताई है कि बागी 3 के इन दृश्यों को देखकर उनके फैंस जरूर खुश होंगे।
टाइगर ऐसे मौके पर अक्सर अपने फैंस को चौंकाते हैं। इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है और उनके चाहने वालों ने भी इसे हाथों-हाथ लिया है। टाइगर ने बागी 3 का पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा है- ''यह निश्चित रूप से मेरे जीवन की सबसे चुनौतीपूर्ण यात्रा है। मैंने कभी भी इतनी मेहनत नहीं नहीं की है, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि बागी फिल्म को स्टार्ट करने के दौरान मुझे ऐसा करना पड़ा। ये है आप लोगों के लिए बागी 3 के कुछ अनसीन विजुअल्स। मुझे उम्मीद है कि ये आपको जरूर पसंद आएगी।''
बागी, बागी 2 के बाद अब टाइगर की बागी 3 फिल्म 6 मार्च को बड़े पर्दे पर आने वाली है। इसमें एक बार फिर टाइगर के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। बाग़ी 3 को अहमद ख़ान ने डायरेक्ट किया है। इस बार इस फ्रेंचाइजी में रितेश देशमुख ने उन्हें ज्वाइन किया है। रितेश, टाइगर के बड़े भाई के रोल में नज़र आएंगे। फ़िल्म की कहानी टाइगर के अपने भाई को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़ाने के मिशन पर आधारित है।