प्रवासी मजदूरों के मसीहा बने सोनू सूद पर दो बच्चों ने बनाया स्पेशल सॉन्ग, वीडियो हो रहा वायरल :- (फिल्मों में निदेगिटव किरदार निभाने वाले बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद रियल में सुपरहीरों बन कर सामने आए हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से दूसरे शहरों में फंसे मजबूर प्रवासी मजदूरों के लिए सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए हैं। आप बस सोनू सूद को मैसेज पर इतना बताएं कि आप कहां फंसे हैं और कितने लोग हैं। इसके बाद आपको आपके घर तक पहुंचान की जिम्मेदारी सोनू की होती है। अबतक सोनू सूद 15 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पुहंचा चुके हैं। इस वक्त हर तरफ बस सोनू सूद की ही तारीफ हो रही है। कोई सोनू की तस्वीर बना रहा है, तो कई उनकी मूर्ति। वहीं अब दो छोटे बच्चों ने सोनू सूद के नेक काम को अपने रियल हीरो पर एक गाना बनाया है। उनका ये गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है। दरअसल, यूट्यूब पर केडी बंधु नाम के एक चैनल पर दो बच्चों ने सोनू सूद की तारीफ में एक 3 मिनट 18 सेकंड का गाना बनाया है। अपने गाने में इन दोनों बच्चों ने सोनू सूद के अबतक के सराहनीय काम को गाने के जरिए बताया है। वहीं उन्होंने सोनू सूद के साथ ही बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान की भी जमकर तारीफ की। रूस में टीवी पर रूस में टीवी पर 'बाहुबली 2' के प्रसारण ने जीते दिल, लोगों ने कहा- बाहुबली और कटप्पा की तरह रूस और भारत यह भी पढ़ें बता दें कि सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर हेल्प लाइन नंबर शेयर किया है। ऐसा ​इसलिए ताकि बाहर जाने वाले लोग उनसे सम्पर्क कर सकें। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों। अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें 18001213711 और बताएं कि आप कितने लोग हैं, अभी कहां पर हैं और कहां जाना चाहते हैं। मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे।')


Popular posts from this blog