केरल में नहीं थम रही सोने की तस्करी, कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 95.35 लाख रुपये का सोना जब्त:- कोरोना काल में केरल से लगातार सोना तस्करी की खबरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला कालीकट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का है। इंटेलिजेंस यूनिट के अधिकारियों ने एक यात्री से 95.35 लाख रुपये का सोना जब्त किया। फिलहाल यात्री से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले भी इस राज्य से सोना तस्करी के कई मामले सामने आए हैं। बीते दिनों से लगातार राज्य में सोना तस्करी के मामल दर्ज किए गए हैं। सोना तस्करी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी केरल से ऐसे मामले सामने आए चुके हैं। पिछले दिनों से लगातार राज्य में अलग-अलग तरीकों से सोना तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दिनों कोझिकोड की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो यात्रियों के पास से सोना जब्त किया है। दुबई के शारजाह (UAI)से आए 2 यात्रियों के पास से 334 ग्राम सोना और 230 ग्राम कच्चे आभूषण जब्त किए गए थे। इससे पहले भी सामने आ चुके हैं मामले तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2166 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत तेलंगाना में कोरोना वायरस के 2166 नए मामले, पिछले 24 घंटे में 10 और लोगों की मौत यह भी पढ़ें इससे पहले सोने को एक इलेक्ट्रिक जूसर के अंदर छुपा कर केरल एयरपोर्ट लाया गया था। अधिकारी ने यात्री के पास से 524.58 ग्राम सोना जब्त किया था, जिसकी कीमत 25.97 लाख रुपये थी। आरोपित को अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था।


Popular posts from this blog