1 जून से खुल जाएगा कर्फ्यू? सख्त पाबंदियों के बीच यह चीजें खोलने इजाज़त दे सकती है सरकार

साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार गैर जरूरी सेवाओं पर अभी भी पाबंदी लगी रहने दे सकती है. क्योंकि सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए मोहतात रहना चाहती है. 

1 जून से खुल जाएगा कर्फ्यू? सख्त पाबंदियों के बीच यह चीजें खोलने इजाज़त दे सकती है सरकार

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में भारी कमी दर्ज की जा रही है. ऐसे में जल्द ही प्रदेशवासियों को कर्फ्यू में राहतें मिल सकती हैं. उत्तर प्रदेश में अब सिलिसलेवार तरीके कर्फ्यू को फिर से खोला जा सकता है. राज्य में 31 मई तक पाबंदियां लगी हुई हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 1 जून से प्रदेशवासियों को बड़ी राहतें देगी. 

बेशक राज्य में कोरोना वायरस के मामलों भारी कमी आई लेकिन अभी भी ब्लैक फंगस का खतरा बना हुआ है. क्योंकि अभी भी राज्य में ब्लैक फंगस तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य सरकार जल्द ही बाजार और दुकानों को खोलने की इजाज़त दे सकती है. इससे लोगों को बहुत राहत मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र आम सभा के चीफ ने कश्मीर पर दिया बड़ा बयान, भारत ने जताया सख्त विरोध

साथ ही यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार गैर जरूरी सेवाओं पर अभी भी पाबंदी लगी रहने दे सकती है. क्योंकि सरकार कोरोना की तीसरी लहर के लिए मोहतात रहना चाहती है. साथ ही केंद्र सरकार ने भी 30 जून तक सख्ती बरते जाने का आदेश राज्यों को दिया है. केंद्र सरकार ने साथ ही यह भी कहा है कि जिन जगहों पर कोरोना के मामले कम हैं वहां राज्य सरकार अपने हिसाब से फैसला कर सकती है. 

Popular posts from this blog