Lockdown Last Date : दिल्ली के बाद UP समेत ये राज्य 1 जून से दे सकते हैं लॉकडाउन में छूट,जानिए अपने राज्य का हाल...
देश Written by अमरीश कुमार त्रिवेदीदिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत 10 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन (Delhi Lockdown News) का एक माह से ज्यादा वक्त हो गया है.
Updated : May 29, 2021 12:30 IST

Lockdown News Update : लॉकडाउन खोलने को लेकर राज्य बना रहे हैं रणनीति
दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत 10 से ज्यादा राज्यों में लॉकडाउन (Delhi Lockdown News) का एक माह से ज्यादा वक्त हो गया है. दिल्ली ने पहले ही 1 जून से निर्माण और फैक्ट्री गतिविधियां शुरू होंगी. यूपी (UP Lockdown News) समेत कई राज्यों ने संकेत दिया है कि वो 1 जून से लॉकडाउन में छूट दे सकते हैं. जबकि पंजाब (Punjab Lockdown News), राजस्थान (Rajasthan Corona News) समेत कई राज्यों ने जून के पहले हफ्ते के आगे कोरोना से जुड़ी पाबंदियां बढ़ा दी हैं. ऐसे में अगर आप भी जून में किसी यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए कि आपके राज्य में पाबंदियां बढ़ेंगी या ढील मिलेगी.
दिल्ली में लॉकडाउन 31 मई से (Delhi Lockdown News) खुलने या अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'हमें दिहाड़ी पर काम करने वाले मजदूरों का ध्यान रखना है . ऐसे मजदूर हमको कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों में काम करने वाले दिखते हैं. यह तय हुआ है कि इन दो गतिविधियों को सोमवार 31 मई से खोला (Unlock) जाएगा.'. दिल्ली में 20 अप्रैल को पहली बार लॉकडाउन लगा था.
उत्तर प्रदेश में भी आंशिक कोरोना कर्फ्यू (UP Corona curfew Lockdown) 31 मई की सुबह 7 बजे तक प्रभावी रहेगा. 01 जून से इसमें और ज्यादा ढील दिए जाने के संकेत हैं. अभी रोडवेज बसों के दूसरे राज्यों जाने पर रोक है. साप्ताहिक बाजार बंद हैं. बाजारों में ज्यादातर दुकानें भी बंद अभी बंद हैं, जिन्हें कुछ घंटे खोला जा सकता है.
पंजाब (Punjab Corona Lockdown News) में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 10 जून तक रहेंगी. लेकिन कोविड के मामलों में कमी को देखते हुए निजी वाहनों में यात्रियों की संख्या की सीमा हटा दी गई है. चंडीगढ़ प्रशासन ने नाइट और वीकेंड कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ा दिया है.
राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन (Rajasthan Lockdown Extended) की अवधि 8 जून तक तय कर दी है. हालांकि जिन जिलों में संक्रमण घटा है, वहां 1 जून से कारोबारी गतिविधियों में छूट दी जा सकती है.
हरियाणा में 31 मई तक लॉकडाउन (Haryana Lockdown News Update) है. लॉकडाउन आगे बढ़ाने पर 1-2 दिन में फैसला हो सकता है. हरियाणा ने दुकानें दिन भर खोलने जैसे कई छूट का ऐलान पहले ही कर दिया है. हरियाणा में तीन मई को पहली बार लॉकडाउन लगा था.